¡Sorpréndeme!

Bhagya Lakshmi | नील की धमकी, मलिष्का का इनकार और लक्ष्मी की नई चुनौती!" | 31 December | Zee TV

2024-12-31 186 Dailymotion

ज़ी टीवी के लोकप्रिय शो भाग्य लक्ष्मी के आगामी एपिसोड में नील लक्ष्मी को धमकाता है, लेकिन लक्ष्मी नील के चंगुल से बचकर ऋषि को फोन कर अपनी स्थिति बताती है। आयुष, शालू पर भरोसा करके उसका फोन लेता है ताकि डेटा रिकवर कर सके। वहीं, नीलम शालू को आखिरी मौका देती है कि वह अनुष्का को गलत साबित करे, वरना उसे ओबेरॉय हाउस से हमेशा के लिए बाहर कर दिया जाएगा। लक्ष्मी को पता चलता है कि नील का अनुष्का से कनेक्शन है, और वह मलिष्का से मदद मांगती है, लेकिन मलिष्का उसे साफ इनकार कर देती है। दूसरी तरफ, नील सच्चाई उजागर करता है कि शालू ने अनुष्का के पैसे चुराए हैं और उसे धमकाता है कि उसे कोई नहीं बचा सकता। क्या लक्ष्मी इस मुश्किल से बाहर निकल पाएगी?